Left Banner
Right Banner

अमेठी: कल से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर रहेंगे सांसद केएल शर्मा, अलग-अलग गांव में करेंगे लोगों से भेंट मुलाकात

Uttar Pradesh: अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा कल से दो दिनों से दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे सांसद.सोमवार की दोपहर तीन बजे अमेठी पहुंचेंगे. जहां वो हलियापुर न्याय पंचायत के तौथिकपुर गांव पर में स्थित इस्लामीक विद्यालय के नजदीक समेत पांच अलग-अलग गांव में पास लोगों से मुलाकात करेंगे.

मंगलवार की सुबह कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे दरअसल अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा कल से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे. सांसद का कार्यक्रम 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तौधिकपुर स्थित इस्लामिक विद्यालय के पास भेंट-मुलाकात से शुरू होगा. इसके बाद वे 3:30 बजे डोभियारा चौराहा न्याय पंचायत-हंसुई मुकुन्दपुर,4 बजे महादेवन मंदिर, मिझूठी न्याय पंचायत-डीह और 4:40 बजे स्व. लाल बिहारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति द्वार, डेहरियावां न्याय पंचायत-तिरहुंत पर जनता से भेंट मुलाकात करेंगे. शाम 5 बजे वो तिरहुंत के राजभवन पहुंचेंगे और फिर साढ़े पांच से सात बजे तक निजामुद्दीनपुर, मुसाफिरखाना, जामों और गौरीगंज में जनसमस्याओं को सुनेंगे. दौरे के दूसरे दिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सांसद कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज में कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करेंगे.

सुबह 10:30 बजे वे रानीपुर, करनाईपुर ब्लॉक-संग्रामपुर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे.इसके बाद 11 बजे गाजीपुर, भादर में आयोजित श्री दूल्हाराय बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे.सांसद का यह दौरा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement