Uttar Pradesh: अमेठी में एक दिन पहले विवाहिता की घर मे घुसकर हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है. पुलिस ने शक के आधार पर पति समेत पांच लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अब तक मृतका के गायब मोबाइल को भी नही बरामद सकी है. जिस सिपाही पर पति हत्या का आरोप लगा रहा था उस सिपाही तक भी पुलिस अभी नही पहुँच पाई है.
दरअसल शनिवार की दोपहर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुलतानपुर रोड स्थित आवास विकास कालोनी के सामने रहने वाली दिव्या अग्रहरी पत्नी आलोक अग्रहरी की अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी थी.घटना के बाद पति आलोक अग्रहरी ने डायल 112 में तैनात एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया था. पति का आरोप था कि तीन महीने पहले पति पत्नी में हुए विवाद के बाद पुलिस आई थी और तब से आरोपी सिपाही उसकी पत्नी से बात करता था और घर भी आता जाता था.घटना के तीन पहले भी आरोपी उसके घर आया था. घटना के बाद पुलिस ने फोरेंसिक की मदद से मौके से साक्ष्यों को संकलित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शाम होने के चलते कल पोस्टमार्टम नही हो सका और आज पोस्टमार्टम हो रहा है.
नही मिला मृतका का मोबाइल फोन
घटना के बाद से मृतका का मोबाइल गायब है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने सीडीआर निकालकर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने पति को भी हिरासत में लिया है. जानकारी मिल रही है कि, जिस सिपाही पर हत्या का आरोप लगा है वो मृतका के घर से 100 मीटर दूर एक मकान में किराए पर रहता है.
भाई ने दी तहरीर
मृतका के भाई संजीव कुमार ने थाने में तहरीर दी है जिसमे उसने कहा की मेरी बहन दिव्या उम्र 34 वर्ष की मृत्यु हो गई है. उसकी शादी 2026 में हुई थी.मौके पर पहुँचा तो देखा कि, मेरी बहन की हत्या हुई है ऐसा लग रहा है. फिलहाल तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.