Amethi News: ओवरटेक करते समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी पिकअप, चालक सहित सात लोग घायल; अस्पताल में भर्ती

Uttar Pradesh: अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.वाराणसी से टेंट का सामान लादकर लखनऊ जा रही पिकअप ओवरटेक के दौरान सामने से आरही गाड़ी से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई.हादसे में पिकअप सवार सात लोग घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर है.

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के स्थित किलोमीटर संख्या 61 के पास का है, जहाँ आज सुबह वाराणसी से टेंट का सामन लादकर लखनऊ जा रही पिकअप ओवरटेक के दौरान आमने से आ रही गाड़ी से टकरा कर पलट गई.हादसे में बाराबंकी के सतरिख इलाके के रहने वाले चालक दीपक (42), इसी जिले के बदोसरांय निवासी दीपू (18), सीतापुर के बिसवां क्षेत्र के सेहरूवा निवासी गफ्फार (19), शिवपाल (27), शौकत अली (35), वीरेंद्र कुमार (18), राम सिंह (35) घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुँची. और सभी घायलों को शुकुल बाजार सीएचसी पहुँचाया गया, जहाँ से राम सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

 

Advertisements
Advertisement