अमेठी: शादी का झांसा देकर युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

अमेठी: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बड़ा आरोप लगाया है. तहरीर में कहा गया है कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री से संभई निवासी विपिन यादव नामक युवक बहला-फुसलाकर लगातार बातचीत करता था. आरोप है कि इसी दौरान उसने शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री की आपत्तिजनक तस्वीरें हासिल कर लीं. पीड़ित पिता ने बताया कि बीते जून माह में आरोपी विपिन यादव ने उनकी पुत्री पर शादी के लिए दबाव बनाया. लेकिन युवती ने शादी से इंकार कर दिया. इस पर आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी दी. सामाजिक लोकलाज के कारण युवती ने चुप्पी साध ली.

तहरीर के अनुसार, बीते 16 सितंबर को आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें अपने मोबाइल से वायरल कर दीं. घटना के सामने आने के बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली प्रभारी (एसएचओ) विनोद सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विपिन यादव के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम (आईटी एक्ट) समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. स्थानीय लोगों ने भी घटना को गंभीर बताते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से वायरल फोटो की पुष्टि की जा रही है.

Advertisements
Advertisement