अमेठी: जेठ की गलत नजर का विरोध करना पड़ा महंगा, बहू और भाई पर जानलेवा हमला

अमेठी: जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. भिटहरी सहजीपुर गांव में कमलेश वर्मा ने अपने छोटे भाई राज कुमार वर्मा और भाभी मीना देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

Advertisement

कमलेश वर्मा ने राज कुमार को बुलाकर गाली-गलौज की. दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.राज कुमार के सिर, कान और पैर में गंभीर चोटें आईं. बीच-बचाव करने आईं मीना देवी के हाथ और सिर पर भी चोटें आईं.

 

मीना देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।उनका आरोप है कि कमलेश वर्मा अपनी पत्नी को पहले ही घर से निकाल चुका है वह मीना देवी पर गलत नजर रखता था. इसका विरोध करने पर उसने यह हमला किया.

थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि आरोपी कमलेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements