अमेठी में तेज रफ्तार कार चलाने का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. विरोध करने से नाराज दबंगों ने पहले तो युवक को पीटा फिर उसे गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को जगदीशपुर सीएचसी से प्राथमिक इलाज ले बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है. एतिहात के तौर पर मौके पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश के छापेमारी कर रही है.
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इटरौर गांव का जहाँ का रहने शादाब अपने किसी रिश्तेदार की वरना कार को गांव में घूम घूम कर तेज रफ्तार से चला रहा था. शादाब की कार जब इरफान के घर के पास पहुँची तो तेज रफ्तार की वजह से धूल उड़ी जो इरफान पर पड़ गई. धूल उड़ने से नाराज इरफान ने शादाब को ऐसा करने से मना किया तो शादाब अपने घर पहुँचा कार को खड़ी करने के बाद अपने चार पांच दोस्तो के साथ इरफान के घर पहुँचा और उसकी लात घूंसों से पिटाई कर दी.
शादाब का इतने में भी मन नही भरा तो उसने अपने पास रखी अवैध असलहे से इरफान को गोली मार दी.घटना को अंजाम देने के बाद सभी दबंग मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस इराफ़न को लेकर जगदीशपुर सीएचसी पहुँची जहाँ से उसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया.
गले मे गोली लगने से इरफान की हालत नाजुक बनी हुई है.एतिहात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. दबंगो की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वही पूरे मामले पर मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह ने कहा कि अभी तहरीर नही मिली है.तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. कार से धूल उड़ने को लेकर ये विवाद हुआ था.आरोपीयो की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है.