अमेठी: ऑर्केस्ट्रा टीम की कार एक्सप्रेसवे पर टैंकर से टकराई, सात महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल

 

Advertisement1

अमेठी: जिस रात संगीत और नृत्य की धूम मचने वाली थी, वही रात अब सन्नाटे में डूब गई है. लखनऊ से कुशीनगर जा रही ऑर्केस्ट्रा टीम की तेज रफ्तार ईको कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारत पेट्रोलियम के टैंकर से टकरा गई, जिससे सात महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार्यक्रम अधर में लटक गया और दर्शकों के बीच निराशा छा गई.

 

स्टेज की बुझी रोशनी, सपनों पर लगा ब्रेक

ऑर्केस्ट्रा टीम को कुशीनगर में एक बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देनी थी, जहां सैकड़ों दर्शक रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.लेकिन कलाकारों के दुर्घटना का शिकार होने के बाद मंच सूना रह गया जो रात तालियों और संगीत की गूंज से भरने वाली थी, अब वहां सिर्फ हादसे की चर्चा हो रही है.

हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 67.5 पर हुआ. कार अनियंत्रित होकर सामने चल रहे तेल टैंकर से टकरा गई, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कई महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कार सवार सभी लोग लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे. घायलों में 30 वर्षीय हर्षिता पुत्री प्रदीप तिवारी निवासी गोमती नगर विस्तार लखनऊ,गुड़िया पत्नी सियाराम विश्वकर्मा 34 वर्ष निवासी गोमती नगर लोहिया थाना, पूजा पत्नी लकी 30 वर्ष निवासी गोमती नगर लखनऊ, खुशी रॉय पुत्री लल्लन राय निवासी चंदौली,शिखा कुमारी पुत्री विनोद उम्र 24 वर्ष निवासी अमौसी थाना सरोजिनी नगर,गाड़ी चालक इरशाद अली पुत्र सिराज अहमद निवासी राजाजीपुरम लखनऊ,20 वर्षीय स्नेहा पुत्री राजेश निवासी अमौसी लखनऊ,23 वर्षीय सौम्या निवासी गोमती नगर लखनऊ शामिल है.

पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि कार सवार सभी लोग लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे.जहां कार अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई.हादसे में घायल सभी लोगों सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से दो लोगों को लखनऊ रिफर कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement