अमेठी: मिशन कर्मयोगी के तहत ग्राम प्रधानों व पंचायत अधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

अमेठी : कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत विकासखंड संग्रामपुर के समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों व लेखपालों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Advertisement

कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम स्तर पर संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समग्र विकास की दिशा में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को मजबूत करना रहा. जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से उनके-अपने गांवों में किए गए कार्यों की जानकारी ली और भविष्य में विकास के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान अपने गांव में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नियमित बैठकें करें और कार्य योजनाएं बनाकर गांव में कार्यों को अमल में लाएं. उन्होंने कहा कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आवास, पेंशन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना आदि का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचाया जाए.

 

उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ के अंतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन पर बल देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। साथ ही संचारी रोगों से बचाव, हीटवेव से सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, अमृत सरोवरों में जल भराव, वृक्षारोपण की तैयारी, गौशालाओं में चारे और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी कार्य करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के प्रथम नागरिक होते हैं और वे गांव की समस्याओं से भलीभांति परिचित होते हैं। अतः समस्याओं के निस्तारण में तत्परता और संवेदनशीलता आवश्यक है.

 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने भी सभी पंचायत सचिवों एवं लेखपालों को अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करने और प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर सहित सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

 

Advertisements