देशभक्ति के रंग में रंगा अमेठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा दिल

अमेठी : जिले में 76 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन 26 जनवरी को पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ पुलिस लाइन में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री और तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने परेड की सलामी ली. उन्होंने शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर देश में शांति और एकता का संदेश दिया.

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थानों के उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने जिले के विकास और सुरक्षा में पुलिस बल के योगदान की प्रशंसा करते हुए अपने संबोधन में उन्हें प्रोत्साहित किया.

इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति, सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह, चारों एसडीएम, चारों सर्किल के सीओ, और सभी थानों के एसएचओ समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया.उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं.

Advertisements
Advertisement