उत्तर प्रदेश : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2026 में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज कर दी हैं. चुनावों से पहले आयोग द्वारा ई-निविदा जारी कर 1,27,863 मतपेटिकाओं की आपूर्ति हेतु प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में पंचायत चुनाव जनवरी से फरवरी मार्च 2026 के मध्य कराए जा सकते हैं.
अमेठी में भी तेज हुई चर्चाएं
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, सीआर शीट ग्रेड CR1 से निर्मित मतपेटिकाओं की आपूर्ति प्रदेश के 67 जनपदों में आगामी 4 महीनों के भीतर की जाएगी. इससे अमेठी जिले में भी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है.संभावित उम्मीदवारों ने अभी से गांवों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है.
कौन कर सकता है निविदा में भाग
सूचना के अनुसार वे प्रतिष्ठित फर्म जिनके पास पिछले पांच वर्षों में कम से कम 15 करोड़ रुपये की सरकारी आपूर्ति का अनुभव है और जिनका वार्षिक टर्नओवर 3 करोड़ रुपये है, वे इस निविदा में भाग ले सकते हैं। निविदा के लिए शुल्क 35,400 रुपये और 30 लाख रुपये की धरोहर राशि जमा करनी होगी.
06 जून तक निविदा की अंतिम तिथि
ई-निविदा 6 जून, 2025 को शाम 5 बजे तक अपलोड की जा सकेगी, जबकि तकनीकी निविदा 9 जून को दोपहर 3 बजे लखनऊ स्थित राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में खोली जाएगी.
गांवों में तेज हुआ माहौल
अमेठी के गाँवों में पंचायत चुनाव की संभावनाओं को लेकर आमजन में उत्साह देखने को मिल रहा है.कई पुराने प्रधान फिर से ताल ठोंकने की तैयारी में हैं, जबकि कई नए चेहरे भी मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं.