अमेठी : सोशल नेटवर्क के माध्यम से युवाओं को कम समय में करोड़पति बनने का सपना दिखाने वाली एक कंपनी ने अमेठी में लगभग 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दी है. सूत्रों के अनुसार, इस कंपनी से करीब 13,000 लोग जुड़े थे.कंपनी में जुड़ने का शुल्क 670 रुपये था, जिसके बदले में 55 दिनों तक प्रतिदिन 28 रुपये देने का वादा किया गया था.
धीरे-धीरे, अलग-अलग कूपनों के माध्यम से निवेश को दोगुना करने का लालच देकर युवाओं, लड़कियों, और किसानों को अपने जाल में फंसा लिया गया. कई लोगों ने ब्याज पर पैसा उधार लेकर इस योजना में निवेश किया, जबकि कुछ ने अपनी बेटियों की शादी के लिए जोड़ी गई पूंजी भी इसमें लगा दी.
नए साल के बाद कंपनी ने दोगुना ऑफर देकर सभी से और अधिक निवेश कराया.अब कंपनी जीएसटी के नाम पर अधिक पैसे की मांग कर रही है, तभी निवेशित रकम वापस करने का दावा कर रही है.
जयप्रकाश मिश्रा ने कहा, “अमेठी बहुत भोली-भाली है, यही राजनीति में देख लीजिए तब भी लोगों को मूर्ख बनाया जाता है. इसी तरह सोशल नेटवर्किंग के जरिए भी जनता को धोखा दिया जा रहा है. अमेठी की मासूम जनता को मूर्ख बनाकर कंपनी लौट जाती है, यह अमेठी का दुर्भाग्य है.
स्थानीय निवासी शंकर यादव ने बताया, “मैंने अपने साथियों को इस फ्रॉड कंपनी में शामिल होने से मना किया था, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी. आज उन्हें इस धोखाधड़ी का शिकार बनते देखना दुखद है. कंपनी का नाम “लॉरिअल” बताया जा रहा है, जो अब फरार हो चुकी है. पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच जारी है.