उत्तर प्रदेश के अमेठी में कल होने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड में है. जिले में निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी और तीन कंपनी पीएसी बल को तैनात किया जाएगा.
जुलूस निकालने वाले सभी मार्गो पर जहां पुलिसबल को तैनात किया जाएगा
दरअसल अमेठी में ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जाएगा. आज देर रात तक जलसे का आयोजन किया जाएगा और कल जुलूस निकाला जाएगा. जिले के गौरीगंज, अमेठी, जगदीशपुर, बाजार शुकुल समेत अन्य इलाकों में विशाल जुलूस निकलेगा जिसमे मुस्लिम समुदाय के हजारो महिला पुरुष शामिल होंगे. कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अमेठी पुलिस ने भी व्यापक तैयारी की है. जुलूस निकालने वाले सभी मार्गो पर जहां पुलिसबल को तैनात किया जाएगा तो ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही अत्यधिक भीड़ वाले स्थानों पर तीन कंपनी पीएसी बल को भी तैनात किया जाएगा.
ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि त्योहार को लेकर सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी बैठक का आयोजन किया गया था. शोभायात्रा के जितने भी मार्ग है सभी पर व्यापक पुलिसबल तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही तीन कंपनी पीएसी बल को भी तैनात किया गया है।जिस जगह पर महिलाये ज्यादा है वहा महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.