अमेठी: पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का प्लाईवुड और पिकअप गाड़ी बरामद

 

अमेठी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है.चोरों के पास से 1 लाख 40 हजार रुपए कीमत का प्लाईवुड और चोरी की घटना में प्रयोग की गई एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी चोरों को संबंधित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के 200 बेड अस्पताल के पास का है. जहां इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे रस्तमाऊ गांव का रहने वाला राम मूर्ति सिंह बिल्डिंगों में शटरिंग लगाने का काम करता है. राम मूर्ति की शटरिंग 200 बेड के पास रजनपुर मोड पर लगा हुआ था जहां से 3 दिन पहले अज्ञात चोर 70 कीमती प्लाईवुड लेकर फरार हो गए.घटना के बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

 

देर शाम पुलिस ने कामापुर टोल प्लाजा के पास से चेकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या यूपी 33 AT 1450 को रोका तो उससे पर बड़ी मात्रा में चोरी की प्लाईवुड बरामद हुई।जबकि उस पर घटना को अंजाम देने वाले कल्लू पुत्र राम आसरे महाराजगंज रायबरेली,रामचंद्र पुत्र घनश्याम थाना मोहनगंज और अरविंद पुत्र सीताराम थाना मोहनगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बरामद प्लाईवुड की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपए है.इसके साथ ही पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया है.

घटना में शामिल एक चोर कल्लू के ऊपर अमेठी और रायबरेली में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी चोरों को जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement