अमेठी: गैंगस्टर के दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज

 

Uttar Pradesh: अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां पुलिस ने गैंगस्टर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार अपराधी बाराबंकी और सुल्तानपुर जिले के जिले के रहने वाले हैं जिन पर लूट हत्या का प्रयास फिरौती,अपहरण मांगने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया है.

दअरसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी चौराहे के पास का है जहां आज सुबह अमेठी कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों तलाशी कर रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि, गैंगस्टर के दो अभियुक्त जिन पर विभिन्न जिलों में लूट,हत्या का प्रयास,फिरौती समेत कहीं गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनका एक संगठित गिरोह है, जो मिलकर अपराध करता है जिसका गैंग लीडर शेखावत हुसैन है।सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके से शेखावत हुसैन और शान मोहम्मद उर्फ अली को गिरफ्तार कर लिया। शेखावत हुसैन सुल्तानपुर जिले के गभड़िया का रहने वाला है जबकि शान मोहम्मद उर्फ अली बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों अभियुक्तों पर कई जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि, इनका एक बड़ा गैंग है जो अलग-अलग जिलों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.यह सभी एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दोनों गैंगस्टर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements