अमेठी: पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अमेठी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. अमेठी पुलिस ने किसान नेता पर हमले के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 19 अगस्त को चेकिंग के दौरान पीथीपुर निवासी मयंक शुक्ला (27) को हिरासत में लिया.
यह मामला 21 अप्रैल 2025 का है. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह और उनके साथी जितेन्द्र तिवारी अवैध खनन के खिलाफ धरना देकर लौट रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने उनका पीछा किया. हमलावरों ने फायरिंग की और लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई. क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना अमेठी पुलिस ने यह गिरफ्तारी की. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 90/25, धारा 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 109, 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है, वहीं अन्य नामजद व अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य नामजद और अज्ञात हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है.