Vayam Bharat

अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 4 मोटरसाइकिलें की बरामद

अमेठी : अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली. आज सुबह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए सभी चोरों को जेल भेज दिया है.

Advertisement

दरअसल यह पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली मोड़ के पास का है. जहां सुबह गौरीगंज कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ संदिग्ध व्यक्ति पास से गुजरने वाले हैं. मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई दो मोटरसाइकिल चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तार चोर सुनील कुमार सरोज,शिवा,आयुष यादव और सोनू सरोज अमेठी तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांव के रहने वाले है. जो शातिर बाइक चोर है. चोरों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद की गई है. जो जिले के अलग अलग इलाको से चोरी की गई थी. फिलहाल पुलिस से सभी चोरों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Advertisements