अमेठी: सटडाउन के बावजूद चालू की गई बिजली लाइन, लाइनमैन झुलसा

उत्तर प्रदेश: अमेठी जनपद के जगदीशपुर अंतर्गत दखिनवारा पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन दिलीप तिवारी आज उस समय घायल हो गए, जब वह सट डाउन लेकर काम कर रहे थे. उसी समय पावर हाउस से लाइन चालू करने से दिलीप तिवारी झुलस गए. घायल दिलीप तिवारी के पिता ने बताया कि जिस समय सटडाउन के बाद भी लाइन चालू की गई, उस समय पावर हाउस पर जूनियर इंजीनियर भी मौजूद थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ बिजली विभाग अनमोल चंद घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल पहुंचकर लाइनमैन का हाल-चाल जाना. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी. इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पावर हाउस पर जेई के मौजूद होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जांच में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.

इस प्रकरण में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि पावर हाउस पर हो रही ऐसी लापरवाही से जनपद में कई लोगों की जाने जा चुकी हैं. दिलीप तिवारी भी आज जख्मी हो गए, इसकी जांच कर जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisements