अमेठी: एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने किया बड़ा फेरबदल, कई पुलिसकर्मी थानों में किए गए तैनात

उत्तर प्रदेश: अमेठी में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस फेरबदल के तहत पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में तैनात कई हेड कांस्टेबल व आरक्षियों का तबादला किया गया है. स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में भेजे गए कर्मचारियों में रत्नाकर सिंह को थाना अमेठी, राजकुमार यादव को थाना शिवरतनगंज, विनोद यादव को थाना जायस और ओम प्रकाश को थाना गौरीगंज में तैनात किया गया है.

इसके अलावा कुलदीप अवस्थी, सुभाष चंद्र यादव और अशरफी लाल यादव को थाना मुसाफिरखाना, राहुल राज और कपिल यादव को थाना बाजार शुकुल, शिवजी पाण्डेय को थाना रामगंज में तैनाती दी गई है. बृजेंद्र कुमार और अंकुश सचान (CCTNS) को थाना अमेठी, अभिषेक सिंह और बृजेन्द्र कुमार को थाना गौरीगंज, सुरेन्द्र यादव और संजीव खरवार को थाना फुरसतगंज में नियुक्त किया गया है.

वहीं थानों से अन्य थानों या लाइन में स्थानांतरित कर्मियों में संत सिंह को थाना संग्रामपुर से पुलिस लाइन, लालमन यादव को थाना जगदीशपुर से पुलिस लाइन, मोहम्मद शकील खां को थाना जायस से पीपरपुर और ओंकार सिंह को थाना जायस से जामो भेजा गया है. महिला आरक्षियों के स्थानांतरण में रिया राजपूत को थाना भाले सुलतान और वैशाली रानी को थाना जामो से महिला सहायता चौकी, थाना जामो में तैनात किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि यह स्थानांतरण पूरी तरह से कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और क्षेत्रीय थानों को और अधिक क्रियाशील बनाने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नवीन तैनाती से सभी पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ जनसेवा करेंगे.

Advertisements