अमेठी एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 35 कांस्टेबल, चार हेड कांस्टेबल और एक उप निरीक्षक का किया तबादला…

अमेठी: एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जिले के अलग अलग थानो में तैनात बड़ी संख्या में कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक का तबादला डायल 112 में किया गया।देर रात पुलिस द्वारा तबादले की सूची जारी की गई.

Advertisement

दरअसल जिले की कानून व्यवस्था और डायल112 को मजबूत करने के लिए एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई.जिसमे गौरीगंज थाने में तैनात एक उप निरीक्षक रमापति और चार हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह,राधेश्याम कनॉजिया,बाबूराम और जय प्रकाश सिंह को डायल 112 पर तैनात किया गया है.

इसके अलावा जगदीशपुर थाने में तैनात सिपाही कमल।दीक्षित और प्रदीप कुमार पाठक को भी 112 पर जिम्मेदारी दी गई है.पीपरपुर थाने से पांच,मुंशीगंज से एक,जामो से दो अमेठी से तीन,गौरीगंज से चार,बाजार शुकुल से चार,रामगंज से एक ,संग्रामपुर से तीन,कमरौली से तीन,मुसाफिरखाना से दो जायस से दो,फुरसतगंज से एक,मोहनगंज से एक और पुलिस लाइन से एक कांस्टेबल की डायल 112 पर नई तैनाती दी गई है.

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने के लिए डायल 112 को मजबूत करना जरूरी था.त्वरित पुलिस रिस्पांस आम जनता की सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। इसी उद्देश्य से जिले के विभिन्न थानों से चुने गए अनुभवी व सक्रिय पुलिसकर्मियों को डायल 112 में तैनात किया गया है.

हमें विश्वास है कि इन तैनातियों से इमरजेंसी रिस्पांस टाइम में सुधार आएगा और घटनाओं पर नियंत्रण अधिक प्रभावी होगा.डायल 112 जनता और पुलिस के बीच की पहली कड़ी है, इसे हर हाल में मजबूत और संवेदनशील बनाना हमारी प्राथमिकता है.

Advertisements