अमेठी : जिले के मुसाफिरखाना में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोरी ने तीन युवकों पर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता कस्बा बाजार के एक इंटर कालेज की छात्रा है और सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही थी जब रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोककर जबरन पास के एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कस्बा बाजार के एक इंटर कालेज की छात्रा है. परिजनों के साथ बीती रात कोतवाली पहुंची किशोरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी. रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोककर जबरन पास के एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लोकलाज के भय से वह दिन में खामोश रही. घर पहुंचने पर उसने घटना के संबंध में परिजनों को बताया.जिसके बाद बीती रात परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे.
पीड़िता के आरोप को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने नामजद आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई. कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया शिकायत के आधार पर आरोपी अभियुक्तों को रात में ही हिरासत में ले लिया गया. पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजते हुए हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूंछताँछ के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.