अमेठी : थाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां स्कूल से रिजल्ट लेने निकली 16 वर्षीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई. सुबह 9:30 बजे घर से निकली किशोरी जब देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गई. घबराए माता-पिता ने स्कूल जाकर जानकारी ली, लेकिन वहां पता चला कि छात्रा स्कूल पहुंची ही नहीं थी.
परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच शाम करीब 7:00 बजे पीड़िता की मां के मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल पर खुद छात्रा की आवाज सुनाई दी, जिसने बताया कि वह घर छोड़कर जा रही है. लेकिन अगले ही पल फोन पर एक युवक की कड़क आवाज गूंज उठी “अगर हमारी तलाश करने की कोशिश की, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. पुलिस में शिकायत करने की भूल मत करना, वरना तुम्हारी बेटी की लाश भी नहीं मिलेगी.
इस खौफनाक धमकी से परिवार दहशत में आ गया. लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. रात करीब 8:00 बजे कुछ लोग पीड़िता के घर पहुंचे और खुलेआम धमकी दी— “अगर कोई कानूनी कार्रवाई की गई, तो पूरे परिवार को अंजाम भुगतना होगा घर में कोई पुरुष सदस्य न होने के कारण महिला पूरी तरह भयभीत हो गई.
डरी-सहमी मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी नाबालिग बेटी को जल्द से जल्द ढूंढ़ा जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस मामले में अमेठी कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि “मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.