अमेठी: राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में छात्रों का प्लेसमेंट न होने से धरना, कॉलेज प्रशासन से नहीं मिला कोई जवाब

अमेठी के राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में कॉलेज प्लेसमेंट न मिलने से नाराज सैकड़ो की संख्या में छात्र धरने पर बैठ गए हैं. सुबह 8 बजे से छात्र धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई भी कॉलेज का सक्षम अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा है. छात्रों का आरोप है. कि देश की सबसे कठिन परीक्षा पास करके वह इस कॉलेज में दाखिला लेते हैं और लाखों रुपए महीने फीस देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई सालों से कॉलेज प्लेसमेंट नहीं हुआ जिस कारण उनके साथ-साथ उनके परिवार के सपने चकनाचूर हो रहे हैं.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला अमेठी के बहादुरपुर स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान का है. जहां आज सुबह सैकड़ो छात्र कॉलेज की गेट पर धरने पर बैठ गए.सुबह 8 बजे से धरने पर बैठे छात्रों से मिलने कॉलेज का कोई भी सक्षम अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचा है. छात्र पूरी तरह से आक्रोशित है. छात्रों का आरोप है देश की सबसे कठिन परीक्षा जेईई एडवांस पास करने के बाद इस कॉलेज में एडमिशन मिलता है.

करीब 15 लाख रुपए सालाना फीस भी दिया जाता है बावजूद इसके कॉलेज से प्लेसमेंट नहीं होता है। पिछले कई सालों से कॉलेज से प्लेसमेन्ट नहीं हुआ है. प्लेसमेंट ना होने के कारण हम लोगों का भविष्य चकनाचूर हो रहा है. मां-बाप लाखों रुपए खर्च कर हम लोगों को पढ़ाते हैं लेकिन उसका कोई मतलब नहीं निकल रहा है.

Advertisements