अमेठी: कोतवाली क्षेत्र के लोहरता गांव में 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की तहरीर न देने के कारण घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहरता गांव निवासी लालजी सरोज की पुत्री ममता सोमवार को बकरी चराने के लिए गांव के बाहर गई थी. देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान ममता को गांव के पास से गुजरी रेल लाइन के निकट बाग में स्थित एक कुएं में गिरा पाया गया. परिजनों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि, घटना की जांच जारी है, लेकिन परिजनों द्वारा अब तक कोई तहरीर न दिए जाने के कारण घटना की वास्तविक वजह सामने नहीं आ पाई है. ममता की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.