अमेठी: जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है. अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंशीगंज पुलिस ने एक जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि सीवनगंज मजरे परियार निवासी अशोक यादव को जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही जिलाबदर किया गया था. इसके बावजूद वह गुपचुप तरीके से अपने गांव में रह रहा था.
मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार को पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रही इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आमजन में सुरक्षा की भावना देखी जा रही है.
एसपी अमेठी ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जो भी व्यक्ति अपराध में संलिप्त पाया जाएगा या जिलाबदर होने के बावजूद क्षेत्र में निवास करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुंशीगंज पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई सराहनीय है. ऐसे अभियुक्तों पर हमारी निगरानी लगातार बनी रहेगी और भविष्य में भी इस तरह के अभियानों को और तेज किया जाएगा.