अमेठी: जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की तारीख तय करने आए लड़का पक्ष के सामने ही युवती ने आत्महत्या कर ली। मामला जामो थाना क्षेत्र के दुलापुर गांव का है, जहां 22 वर्षीय गुंजन नामक युवती ने घर के पीछे बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में दोनों परिवार मौजूद थे और हंसी-खुशी के माहौल में शादी की तारीख तय की जा रही थी.
परिजनों के अनुसार, गुंजन मोबाइल पर बात करते हुए घर से निकली और टमाटर लाने की बात कहकर बाग की ओर चली गई. कुछ देर बाद जब उसकी छोटी बहन शौच के लिए गई, तो उसने गुंजन का शव पेड़ से लटकता देखा और शोर मचाया। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गुंजन के पिता राम प्रसाद ने बताया कि उनकी बेटी बीए पास थी और उसकी शादी वारिशगंज टांडा निवासी राजकुमार पुत्र सत्यनारायण से तय हुई थी. 7 मई को दोनों की बरीक्षा (सगाई) हो चुकी थी और आज शादी की तारीख तय होनी थी.
घटना की सूचना पर जामो थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों से बातचीत की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.