Uttar Pradesh: अमेठी में बीती रात जमीनी रंजिश में पाटीदारों ने घर मे घुसकर पूरे परिवार पर लाठी डंडो से हमला कर दिया, दबंगो के हमले में बाप बेटे को गंभीर चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहाँ आज दोपहर करीब तीन बजे युवक की मौत हो गई जबकि पिता का इलाज चल रहा है।पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के तामा मऊ गांव का है जहाँ के रहने वाले रामशंकर का उनके पाटीदारों हरिश्चंद्र और हरिराम के बीच पुराना जमीनी विवाद है।दोनो पक्षों में पहले भी कई बार विवाद हो चुका है और मुकदमे भी दर्ज है।सभी के घर आसपास ही है रामशंकर का इकलौता बेटा 32 वर्षीय सुनील गुजरात के सूरत में रहकर कमाई करता था और तीन दिन पहले ही परदेश से घर लौटा था, देर शाम वो अपने चचेरे भाई के साथ सब्जी लेकर घर लौटा. रात करीब 9 बजे विपक्षी हरिश्चंद्र और हरिराम के परिवार एक राय होकर पहुँचे और पूरे परिवार पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. दबंगो के हमले में रामशंकर और सुनील को गंभीर चोटें आई जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहां आज दोपहर करीब तीन बजे सुनील की मौत हो गई।सुनील के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।मामले को लेकर जायस थाना प्रभारी रवि सिंह ने कहा कि, मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपीयो की तलाश की जा रही है.