Uttar Pradesh: अमेठी में बैनामे की जमीन पर दबंगो द्वारा दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है.पीड़ित द्वारा कई बार इसकी शिकायत थाने से लेकर प्रसाशन से की गई, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही हुई. आज अमेठी पहुँचे पीड़ित ने मामले की शिकायत तहसील दिवस की जिसके बाद एडीएम ने संबंधित थाने के सीओ को जांच का आदेश दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव का है जहाँ के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह द्वारा गाटा संख्या 414 का बैनामा लिया गया था और उस पर दो मंजिला के मकान का भी निर्माण किया जा चुका है. इसी गाटा के सामने गाटा संख्या 415 को भी पुष्पेंद्र ने बैनामा करवा लिया है और उस तरफ दरवाजा लगाकर सेहन के रूप में इस्तेमाल करता है. आरोप है कि, विपक्षी हेमंत कुमार सिंह,अविनाश उर्फ गोल्डी और अशोक कुमार सिंह द्वारा बैनामे की जमीन पर थाना प्रभारी पीपरपुर के सहयोग से जबरन निर्माण कर रहे है. जब निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा जाता तो विपक्षी आमादा फौजदारी हो जाते है.
पीड़ित द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन थाना प्रभारी द्वारा अधिकारियों को गलत सूचना दे दी जाती है. आज पीड़ित द्वारा तहसील दिवसके एक बार फिर मामले की शिकायत की गई, जिसके बाद एडीएम अर्पित गुप्ता ने पूरे मामले की जांच अमेठी सीओ जगदीश कुमार को सौंपी है.