Vayam Bharat

अमेठी: लाखों की ज्वैलरी चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

अमेठी :  एक सप्ताह पहले ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपए की गहने और हजारों रुपए की नगदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.चोरों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी का जेवरात और 55 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं.

Advertisement

पुलिस ने दोनों चोरों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.एक सप्ताह पहले ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी जिसकी पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.

दरअसल यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुन्नपुर पूरेपहाड़ गांव का है जहां गांव के रहने वाले पन्नालाल जायसवाल ज्वैलरी का व्यवसाय करते हैं.31 दिसंबर की देर रात अज्ञात चोर उसकी दुकान में घुसा और दुकान में रखा लाखों रुपए की ज्वैलरी और हजारो रुपए नगद लेकर फरार हो गया.

चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले का खुलासा करने की मांग की.आज संग्रामपुर पुलिस ने बगिया मेला चौराहा के पास से अर्जुन सिंह पुत्र फौजदार सिंह पुन्नपुर और सत्यम सिंह को गिरफ्तार कियापूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि जिस दुकान में चोरी हुई उस दुकान से दुकानदार से इनका पुराना संबंध था और वह घटना को अंजाम देने के लिए पिछले कई दिनों से रेकी कर रहे थे.

एक दिन मौका पर कर अर्जुन दुकान के अंदर चोरी करने घुस गया जबकि सत्यम बाहर खड़ा होकर रखवाली करता रहा. घटना के बाद दोनों लाखों रुपए की ज्वैलरी और हजारों रुपए नगर लेकर फरार हो गए.तलाशी के दौरान दोनों के पास से 55 हजार रुपए नगद,8 जोड़ी चांदी की पायल सोने का लॉकेट बरामद बरामद हुए हैं.फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Advertisements