अमेठी: चोरों ने घर में कीमती सामान न मिलने पर मकान को किया क्षतिग्रस्त, मोटरसाइकिल भी तोड़ी

 

Advertisement

अमेठी में देर रात परिजनों की गैर मौजूदगी में घर मे घुसे अज्ञात चोरों घर में कीमती सामान न मिलने से नाराज होकर घर की खिड़की,इन्वर्टर दरवाजे, अलमारी और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद सभी चोर मौके से फरार हो गए. आज सुबह परिजन जब घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई जिसके बाद मामला सामने आया.

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चन्डेरिया गांव का है जहां के रहने वाले शाहबाज अकरम खान परिजनों के साथ बीती रात कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे।देर रात चोरी की नियत से अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और कीमती सामानों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन घर में जब कोई कीमती सामान नहीं मिला तो चोरों ने अपनी खीज मिटाते हुए खिड़की, दरवाजे, इन्वर्टर, अलमारी और घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया.

 

चोरों ने मकान मालिक का करीब 50 हजार रुपए का सामान तोड़ कर नष्ट कर दिया.आज सुबह शहबाज जब घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई।शहबाज के मुताबिक वह अपने पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर गए थे.आज सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि घर की खिड़की दरवाजे अलमारी सब टूटे पड़े हैं और अलमारी में रखा सामान बाहर बिखरा पड़ा है.इसके साथ ही घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त है.

Advertisements