अमेठी: पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहा गांव में एक परिवार के घर चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. परिवार के परदेश में रहने का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गांव के निवासी गेंदालाल गुप्ता बीते 11 दिसंबर को अपने परिवार के साथ जालंधर, पंजाब गए हुए थे. इस दौरान उनके घर पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसी ने मोबाइल पर गेंदालाल को सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला है.सूचना मिलते ही गेंदालाल परिवार सहित तुरंत जालंधर से अपने गांव घोरहा पहुंचे. घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखे सोने-चांदी के गहने और 10 हजार रुपये नकद गायब थे.
गेंदालाल ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.पीपरपुर थाने के एसएचओ ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पुलिस गांव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.