अमेठी: थाना मोहनगंज और कमरौली क्षेत्र के तीन युवकों की बीती रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तीनों युवक बाइक से निमंत्रण कर लौट रहे थे, तभी हैदरगढ़ थाना क्षेत्र (बाराबंकी) में चौबीसी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार, थाना कमरौली क्षेत्र के ग्राम पूरे हैदर अली का पुरवा निवासी बृजेश कुमार (28 वर्ष), थाना मोहनगंज के ग्राम पूरे राम सिंह मजरे बहुआ निवासी अंकित वर्मा (25 वर्ष) और ग्राम धूतशाह मजरे गड़ेहरी निवासी ललित कुमार रावत (18 वर्ष) देर रात हैदरगढ़ क्षेत्र में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
बताया गया कि ललित कुमार चौबीसी गांव में अपने रिश्तेदारों से मिल रहे थे। वहीं बृजेश और अंकित कुछ देर तक ललित का इंतजार करते रहे। ललित के आने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 2 बजे आगे बढ़े ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे की सूचना मिलते ही हैदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी भेज दिया है.घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, फरार ट्रक व चालक की तलाश जारी है.