Vayam Bharat

अमेठी: किशोरी को बंधक बनाकर तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh: अमेठी में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई जहाँ तीन युवकों ने किशोरी को एक घर मे बंधक बनाकर तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहाँ की रहने वाली 13 साल की किशोरी 26 दिसंबर को स्कूल के लिए घर से निकलने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों मव गायब हो गई.किशोरी के लापता होने के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी।एक जनवरी को किशोरी परिजनों के साथ थाने पहुँची और उसने जो कहानी बयां किया उससे पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. किशोरी के मुताबिक गौरीगंज थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव का रहने वाला उसकी सहेली का ब्वायफ्रेंड उसे बहलाकर अमेठी ले गया.जहां साहिल ने पहले से मौजूद निलेश,शेखर सिंह और सुरजीत सिंह के पास छोड़कर चला.साहिल के जाने के बाद तीनों उसे लेकर गौरीगंज के सकरावां गांव स्थित एक मकान में ले गए.जहां तीन दिनों तक उसे बंधक सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने उसे डरा धमका कर 28 दिसंबर को पद्मवत एक्सप्रेस पर बैठा दिया. जिस पर बैठकर किशोरी दिल्ली पहुंची गई।दिल्ली में किसी तरह वह अपने बहन के घर पहुंची और आपबीती बताई.

गौरीगंज थाने पहुंचने के बाद किशोरी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेजते हुए पुलिस मेडिकल और कोर्ट में बयान दर्ज करवाया गया.जांच के दौरान आरोपियों की कॉल डिटेल समेत अन्य साक्ष्य सही पाए गए जिसके बाद पुलिस ने पाक्सो और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं को बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

एसएचओ ने कहा

गौरीगंज एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि साहिल, सुरजीत व शेखर को हिरासत में लिया गया है.निलेश फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements