अमेठी : लखनऊ-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर मिश्रौली स्टेशन के पास रविवार रात दो नाबालिगों ने रेलवे ट्रैक से टाईबार चोरी कर लिया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी ट्रेन का संचालन उस पटरी पर नहीं किया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.बुधवार सुबह जब की मैन संजय कुमार ने ट्रैक पर टाईबार गायब पाया, तो उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों और आरपीएफ को सूचना दी.
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नया टाईबार लगवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.मुखबिर की सूचना पर मुस्लिम समुदाय के दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया.पूछताछ के बाद चोरी किया गया टाईबार झाड़ियों से बरामद कर लिया गया.
आरपीएफ चौकी प्रभारी चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया कि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जिससे रेलवे प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत स्पष्ट होती है.