अमेठी : केशव नगर में हुए दर्दनाक हादसे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अरुण गुप्ता की पांच वर्षीय इकलौती बेटी भवानी (आसी) की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। इस दुखद घटना पर स्थानीय पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
अरुण गुप्ता की इकलौती बेटी भवानी की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिजन होली के त्योहार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन खुशियों के माहौल में मातम छा गया.पूरा पत्रकार समाज इस हादसे से स्तब्ध और शोकाकुल है.
शोक व्यक्त करने वालों में शीतला प्रसाद मिश्रा, पप्पू पांडे, अखिलेश सोनी, अजुग पांडे, अभिषेक त्रिपाठी, आदित्य मिश्र, चांदमोहन मिश्रा, अमित मिश्रा (बिंदु), अभिनव मिश्रा, अंजनी मिश्र,समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेश मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला, पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला, अमरिंदर सिंह पिंटू, घनश्याम चौरसिया, आशीष सिंह (ठेकेदार), सुधांशु तिवारी, सुधांशु शुक्ला, जयप्रकाश मिश्रा, अमरीश मिश्रा, सूर्य प्रकाश शुक्ला, आशुतोष तिवारी, आलोक रंजन, सूर्यभान द्विवेदी, शुभम बनरवाल और गोपाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं.
सभी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलाने और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. भवानी की असमय मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं, वहीं होली के त्योहार पर घर में मातम का माहौल है.