अमेठी: चर्चित सपा के पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की जल्द ही कुछ अन्य संपत्तियां भी जप्त करने की तैयारी में है परिवर्तन निदेशालय (ईडी )पूर्व मंत्री व उनके कुनबे के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों की छानबीन कर रहा है सूत्रों का कहना है कि अवैध खनन की काली कमाई से लखनऊ में खरीदी गई एक बड़ी जमीन की जानकारी भी सामने आई है जिसे लेकर पड़ताल की जा रही है पूर्व मंत्री की बनाम संपत्तियों का भी पता चला है जिन्हें लेकर उनके कुछ पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की भी तैयारी है.
ईडी अब तक पूर्व मंत्री व उनके कुनबे की लगभग 50.97 करोड रुपए की संपत्तियां जप्त कर चुका है शासन के निर्देश पर पूर्व मंत्री के विरुद्ध सतर्कता अधिष्ठान विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप को लेकर खुली जांच की थी. जिसमें वह दोषी पाए गए थे बाद में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था.
ईडी लगभग 5 वर्ष पूर्व विजिलेंस के मुकदमे को आधार बनाकर गायत्री प्रजापति के विरुद्ध जांच शुरू की थी , सपा सरकार में हुए बहुचर्चित खनन घोटाले में भी गायत्री प्रजापति के विरुद्ध सीबीआई व ईडी जांच चल रही है पूर्व मंत्री के नौकर व विभिन्न कर्मचारी के नाम से किए गए निवेश को लेकर भी छानबीन चल रही है जल्द ही उनके और उनके करीबियों के कुछ ठिकानों पर छापेमारी हो सकती हैं.