अमेठी : जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में पूर्व प्रधान मनोज द्विवेदी के घर के पास पुलिया में दो विशालकाय अजगर दिखाई दिए.वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़ा और उन्हें जंगल में छोड़ दिया.इस अभियान में वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के राजा पुर अमेरूआ गांव में स्थित पुलिया में दो विशालकाय अजगर देखे गए.
जिससे आसपास के लोग घबराए हुए थे.मनोज द्विवेदी, जो स्थानीय क्षेत्र के पूर्व प्रधान हैं, ने तुरंत वन विभाग को इस घटना की सूचना दी.वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर अजगरों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए.
वन रक्षक रणबीर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचने के बाद करीब एक घंटे तक ग्रामीणों और टीम के साथ मिलकर दोनों अजगरों को सुरक्षित पकड़ लिया.15 फीट लंबे एक अजगर को पुलिया से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे अजगर को भी टीम ने पकड़कर उन्हें सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया.