अमेठी: अमेठी में देर रात दो बाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया. जहाँ एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. मृतक प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जो ग्राम सभाओं में आडिट का काम करता था.
दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दरपीपुर गांव के पास का है. जहां देर रात दो बाइको की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों की सूचना के बाद मुंशीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भूपेंद्र मिश्रा को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल मंगलेश तिवारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतक भूपेंद्र मिश्रा पुत्र श्याम सुंदर मिश्रा मुबारकपुर थाना उदयपुर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला था. जो ग्राम सभा में ऑडिट का काम करता था. देर रात वो धम्मौर से गौरीगंज की तरफ जा रहा था तभी उसकी बाइक की सामने से आ रहे मंगलेश तिवारी की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. घायल मंगलेश गौरीगंज में स्थित एक गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर का ट्रक चलाने का काम करता था. अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मौके पर पहुंची गौरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही घटना के बाद दोनो छतिग्रस्त बाइको को मुंशीगंज पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.