उत्तर प्रदेश: अमेठी में बीते शनिवार की रात पुराने विवाद मिसरौली बड़गांव में हुई कल्लू यादव की हत्या के मामले में नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने इलाज के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना में शामिल तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं. बीते शनिवार की रात मिसरौली बड़गांव निवासी कल्लू यादव और मातादीन यादव पक्ष के बीच हुए विवाद में धारदार हथियार से हुए हमले में कल्लू यादव की मौत हो गई थी.
जबकि उसकी मां कलावती और भाई लल्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं दूसरे पक्ष के मातादीन, अमरबहादुर व सुरेन्द्र यादव भी घायल हुए थे. पुलिस ने मृतक के भाई लल्लू यादव की तहरीर पर दूसरे पक्ष के मातादीन, अमर बहादुर, सुरेंद्र, जितेंद्र, विक्रम और रितिन के विरुद्ध हत्या का केस दर्जकर इलाज करा रहे तीन आरोपियों, अमरबहादुर व सुरेन्द्र को हिरासत में लिया था. सोमवार को इलाज के बाद हालत ठीक होने पर पुलिस ने मातादीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जबकि इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर पुलिस ने दो आरोपियों अमर बहादुर यादव और सुरेन्द्र यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं फरार चल रहे हत्याकांड के तीन अन्य नामजद आरोपी जितेन्द्र, विक्रम व रितिन अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस संबंध में एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस टीमें उनकी तलाश में लगी हैं. मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है. जल्द ही फरार आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे.