Uttar Pradesh: अमेठी में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गए, जिसके बाद दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे. कुल्हाड़ी लगने से एक ही परिवार के बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहाँ से बुजुर्ग की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया था. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल ये पूरा मामला भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरे मतन कंजास गांव का है ,जहाँ गांव के रहने वाले विशेषर का अपने पड़ोसी सुधराम से भूमि विवाद चल रहा है. मंगलवार सुबह शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. सुधराम पक्ष के लोगों विशेषर पक्ष पर लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. हमले में विशेषर, उनका बेटा राजभवन और पौत्री ममता घायल हो गए. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशेषर की हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. विशेषर की बहू रेनू पासी ने सुधराम, उसकी पत्नी राजकुमारी, पुत्र प्रदीप व पुत्री शशि के खिलाफ दर्ज दर्ज कराया है. दोनो पक्षों में हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इलाज के दौरान बुजुर्ग के मौत की सूचना
वही गंभीर हालत में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजे गए विशेषर की मौत की जानकारी मिल रही है. फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.