UP: तेंदुए के हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

बहराइच : बहराइच के बाद अमेठी में भी तेंदुए की दहशत देखने को मिला जहां जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए दो युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया.युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े तो तेंदुआ मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से उस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है,

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के नेवादा बिरई का पुरवा गांव का है जहां पास में ही कादूनाला का विशाल जंगल है.आज दोपहर बलदेव पुत्र सोवत उम्र 32 वर्ष निवासी भैदपुर गाजनपुर दुवरिया और सोनू पुत्र छीदू राम उम्र 28 वर्ष निवासी विरईपुर जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए थे इसी बीच दोनों युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया.युवकों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास खेतों में काम कर रहे हैं ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े तो तेंदुआ मौके से फरार हो गया.गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है.मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और भाले सुल्तान थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आस पास के इलाकों में छानबीन की लेकिन कहीं तेंदुए का पता ना चला इसके बाद पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को इस खतरनाक इलाके से दूर रहने की अपील की.

ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ कई बार इस इलाके में लिखा है लेकिन उसने अब तक अभी तक किसी ग्रामीण पर हमला नहीं किया था लेकिन आज अचानक तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया जिससे पूरे गांव में दहशत फैली हुई है.ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ पास में ही एक बंद एक भट्ठा है जिसमें कमरे बने हुए हैं यही किसी कमरे में तेंदुआ रहता है.

Advertisements
Advertisement