अमेठी: 5 दिन पहले संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित बाजार में दुकानदार से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वीडियो में एक सिपाही द्वारा गाली देते हुए दुकानदार को थप्पड़ और घूंसे मारते हुए देखा जा सकता है. मामला सामने आते ही आरोपी सिपाही संत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई है. प्रकरण की जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, टीकरमाफी चौकी प्रभारी संजीव कुमार अपने साथी सिपाही संत सिंह के साथ किसी पुराने विवाद की जांच को लेकर रानीपुर बाजार पहुंचे थे. इस दौरान दुकान पर खड़े व्यापारी मानसिंह से सिपाही की कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिपाही ने दुकानदार को सरेआम थप्पड़ और घूंसे मारे, चौकी इंचार्ज संजीव कुमार वीडियो में बचाते हुए नजर आए.
घटना के समय मौके पर मौजूद एक युवक ने पूरी वारदात को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आमजन और व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. लोग पुलिस की कार्यशैली और बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं.