अमेठी: विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं. ठंड के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के दर्जनों निवासियों ने सरकारी, अर्धसरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, हर साल प्रशासन के सहयोग से प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाए जाते थे, लेकिन इस बार अब तक कोई पहल नहीं हुई है.
उमापुर निवासी बृजेश मिश्रा ने बताया कि, हर वर्ष उपजिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग के सहयोग से ब्लॉक मुख्यालय, थाना भवन, अस्पताल, चौराहों और कालिकन धाम परिसर जैसे स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था होती थी. लेकिन इस बार प्रशासनिक उदासीनता से लोगों को ठंड से जूझना पड़ रहा है.नेवादा कनू निवासी बृजेन्द्र सिंह लोहा ने कहा, “शासन-प्रशासन को जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि, आमजन को राहत मिल सके.उमेश सिंह भवानीपुर ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में ठंड लगातार बढ़ रही है और इससे बचाव के लिए अलाव जलाना ही एकमात्र कारगर उपाय है.
उन्होंने शासन से अपील की, जनता की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए.