Vayam Bharat

अमेठी : ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन, बंद कट को खुलवाए जाने की मांग, पुलिस ने दी समझाइश

 

Advertisement

अमेठी के नेशनल हाइवे पर स्थित गांव जाने वाली कट को बंद किये जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सैकड़ो ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत करवाया. हादसों पर लगाम लगाने के लिए एएचएआई द्वारा कट को बंद किया जा रहा है.

दरअसल बढते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एएचएआई की टीम ने दो दिन पहले नेशनल हाइवे स्थित तेतारपुर के पास स्थित कट को बंद कर दिया था. बीती शाम एएचएआई की टीम ने मुसाफिरखाना स्थित रामरायपुर से पलिया चंदापुर गांव जाने वाले कट को भी बंद करने में जुट गई. कट के बन्द होने की जानकारी मिलते ही आज बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और प्रदर्शन करते हुए बंद किये जा रहे कट को खोलने की मांग की. हाइवे जमकर प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को समझाबुझा कर मामले को शांत करवाया.

मामला एनएचएआई से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने डीएम के पास फरियाद लेकर जाने की बात कही.पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा की ग्रामीणों को समझाबुझा उन्हें घर वापस भेज दिया गया है. कट को एनएचएआई द्वारा बंद किया गया है.

Advertisements