अमेठी: जनपद अमेठी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मोहनगंज पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ बन्टी सिंह को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार दीक्षित और उनकी टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ बन्टी सिंह भवानी नगर मोड़ के पास मौजूद है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोपहर 01:25 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्त की पहचान के अनुसार, वह विजय कुमार सिंह का पुत्र है और ग्राम भवानी नगर, मजरे चिनगाही, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी का निवासी है. उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 31/25 धारा 308(5) बीएनएस थाना मोहनगंज में दर्ज है.
गिरफ्तारी के बाद थाना मोहनगंज पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमेठी ने इस सफल अभियान की सराहना की और जिले में अपराध पर कड़ी नज़र रखने का आश्वासन दिया.