अमेठी: तीन तलाक देकर पत्नी को निकाला घर से बाहर, जानिए पूरा मामला

अमेठी: दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर महिला की पिटाई कर पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया, महिला के ससुर, सास व पति के भांजे ने भी उसे प्रताड़ित किया.

Advertisement

पीड़िता की तहरीर पर पति सहित चार के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है, कोतवाली क्षेत्र के पूरे जोरई मजरे मोहिद्दीनपुर निवासी जन्नतुल फिरदौस पत्नी मो. आरिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर अनवारुल हुसैन, सास महरुल निशा व पति के भांजे मो. आसिफ उर्फ इंतजार द्वारा चार पहिया गाड़ी की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट व गाली गलौज की जा रही थी। पति से उसका पांच साल का एक पुत्र है.

आरोप है कि, छह माह पूर्व दहेज को लेकर उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया. लोकलाज के कारण वह चुप रही= बीते सात मार्च को शाम सात बजे उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से घसीटकर बाहर कर दिया गया. सास, ससुर व भांजा भी उसे घर से निकालने में शामिल रहा.

इस संबंध में एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि, महिला की तहरीर पर उसके पति मो. आरिफ, सास महरुल निशा, ससुर अनवारुल हुसैन व भांजा मो. आसिफ के विरुद्ध मारपीट, दहेज उत्पीड़न तथा मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements