अमेठी: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाकर तहसील दिवस में किया हंगामा, सीडीओ ने जांच के दिए आदेश

अमेठी : अमेठी तहसील में आयोजित तहसील दिवस उस समय हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया जब मंगापुर गांव की रहने वाली महिला राजकुमारी तिवारी पत्नी अशोक तिवारी अपने बच्चों के साथ पहुंची और लेखपाल संजीव दुबे पर घूस लेने के बावजूद काम न करने का आरोप लगाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी. महिला ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने उससे 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी जमीन की पैमाइश नहीं की और सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को नहीं रोका.

Advertisement

महिला की गुहार सुनते ही तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सूरज पटेल खुद उसके पास पहुंचे और पूरी बात सुनी. महिला ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से जमीन की पैमाइश के लिए चक्कर लगा रही है, लेकिन लेखपाल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 

महिला की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ सूरज पटेल ने तुरंत अमेठी एसडीएम आशीष सिंह को तीन घंटे के भीतर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। सीडीओ ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शाम तक जांच पूरी कर दोषी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि घूसखोरी और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले भी यही महिला तहसील परिसर में आरोपी लेखपाल का पीछा करते हुए नजर आई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। महिला का कहना है कि उसने न्याय पाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisements