अमेठी में आवास दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्मः ग्राम प्रधान के भाई ने ट्यूबवेल पर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम, 3 महीने बाद केस दर्ज

उत्तर प्रदेश: अमेठी के जगदीशपुर में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के बहाने ग्राम प्रधान के भाई ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने तीन माह बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता के अनुसार, मई माह में ग्राम प्रधान का भाई अफसार उनके घर आया. उसने आवास अनुदान दिलाने का प्रलोभन दिया.

आवेदन के लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर अपने ट्यूबवेल पर आने को कहा. महिला जब दोपहर में ट्यूबवेल पर पहुंची तो आरोपी ने एकांत का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. समाज में बदनामी के डर से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई.

बृहस्पतिवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. एसओ तनुज पाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement