Uttar Pradesh: अमेठी में एक महीना पहले खेत गए युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी.परिजनों द्वारा थाने में खेत मालिक के खिलाफ तहरीर दी गई लेकिन मुकदमा नही दर्ज किया गया.आज आरोपी खेत मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अमेठी तहसील में सीओ आफिस के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठ गए है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुरार शहरी गांव का है जहाँ का रहने वाला राजेन्द्र यादव का बेटा विराग यादव 11 नवम्बर को खेत गया था जहाँ पड़ोसी खेत के मालिक गंगाधर यादव के खेत मे पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. आरोप है की गंगाधर द्वारा शव को उठाकर दूसरे के खेत मे फेंक दिया गया. परिजन जब मौके पर पहुँचे तो शव से धुंआ निकल रहा था. घटना के बाद पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने आरोपी खेत मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी बावजूद इसके मुकदमा दर्ज नही किया गया. आज मुकदमा न दर्ज होने से आहत मृतक के घर की महिलाएं और बच्चे अमेठी तहसील में सीओ आफिस के बाहर धरने पर बैठे है.
फिलहाल पूरा परिवार कई घण्टे से धरने पर बैठा है बावजूद इसके किसी भी अधिकारी ने अभी सुध नही ली है. धरने पर बैठी मृतक की मां आशा देवी ने कहा कि उनका लड़का घूमने गया था, जहाँ करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी. जिस समय हादसा हुआ उस समय गंगाधर यादव मौके पर मौजूद थे और उन्हीं का खेत था. तहरीर दी गई लेकिन मुकदमा दर्ज नही किया गया. उनकी मांग है कि आरोपी खेत मालिक गंगाधर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.