Uttar Pradesh: अमेठी में दो दिन पहले ससुराल गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा जिसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया, परिजनों का आरोप था कि शिकायत करने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. फिलहाल जाम लगने की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे परिजनों को समझा बुझा शांत करवाया, करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुला.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के नगरवा का है, जहाँ के रहने वाले हंसराज पुत्र गया प्रसाद तीन दिसंबर को अपनी ससुराल बल्दू का पुरवा भेटुआ थाना अमेठी गया था. मंगलवार की दोपहर ससुराल पक्ष द्वारा फोन करके बताया गया कि, हंसराज की नहर में गिरकर मौत हो गई, जबकि सास ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुँचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया. आज सुबह परिजन आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ शव को टाण्डा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची और परिजनों और ग्रामीणों को समझाबुझा मामले को शांत करवाया. जाम के चलते करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे जाम रहा और सैकड़ो गाड़िया जाम में फंसी रही.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पिता का आरोप
मृतक के पिता गया प्रसाद पुत्र छेदी का आरोप था कि, उसके बेटे की शाल से गला घोंटकर हत्या कर दी गई और हत्या में उसकी पत्नी राधा,रोशनी सास करमैता,अंजनी और करमैता के पति शामिल है. वहीं पुलिस की माने तो युवक की मौत का कारण गिंग था. परिजनों को समझा बुझा कर जाम को खुलवा दिया गया है. यातायात सुचारु रूप से चालू है.