अमेठी: घर में कपड़े पहनते समय युवक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

अमेठी: जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के तिलोई कस्बा निवासी एक युवक की सोमवार दोपहर करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. तिलोई कस्बा निवासी सोहित कुमार गौतम (20) पुत्र हरिप्रसाद गौतम दोपहर करीब तीन बजे घर में कपड़े पहन रहा था.

इसी दौरान एक कटे हुए बिजली के तार से करंट उतर रहा था. सोहित उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सूचना मिलने पर मोहनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया और किसी भी प्रकार की कार्रवाई से मना कर दिया.

Advertisements